आगे पढ़ें, विरोध का जरिया बना हैशटेग...
3. #BoycottClippers : डोनल्ड स्टर्लिंग, जो कि लॉस एंजेलिस क्लीपर्स के पूर्व मालिक हैं, ने अपनी प्रेमिका को काले रंग के लोगों को बॉस्केट बाल गेम में न लाने के लिए कहा। उनके इस भेदभावपूर्ण रवैए के विरोध में इस हैशटेग के साथ जबरद्स्त ट्वीट्स पोस्ट की गईं।
4. #ICantBreathe : एक 43 साल के अफ्रीकी आदमी इरिक गार्नर, जिसके दोनों बाजू नही थे, की मौत एक गोरे पुलिस अफसर डेनियल पैंटलिओ के हाथो दम घुटने की वजह से हो गई। इस घटना के विरोध में इस हैशटेग के इस्तेमाल के साथ आम लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
अगले पन्ने पर, वर्ल्ड कप का क्रेज रहा बरकरार...
5. #WorldCup2014 : फुटबॉल का वर्ल्ड कप के दौरान इस हैशटेग के इस्तेमाल के साथ 672 मिलियन से ज्यादा ट्वीट्स की गईं। एक समय ऐसा आया जब एक ही मिनट में 618,725 ट्वीट्स की जा रही थीं।