एक और पाक गेंदबाज मुश्किल में, 2 विकेट लेने वाले नसीम शाह ने लंगड़ाते हुए डाला अंतिम ओवर

सोमवार, 29 अगस्त 2022 (16:42 IST)
पाकिस्तान के 2 तेज गेंदबाज पहले से ही एशिया कप में चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। पहले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी तो उसके बाद मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

उनकी जगह पर मोहम्मद हसनैन और हसन अली को टीम में शामिल किया था। हालांकि दोनों ही गेंदबाजों को भारत के खिलाफ अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली।

कल नसीम शाह ने अपने टी-20 डेब्यू के पहले ही ओवर में केएल राहुल को बोल्ड कर भारतीय दर्शकों को निराशा में डाल दिया। यह निराशा बड़े दुख में बदल जाती अगर फकर जमान विराट कोहली का कैच 0 पर ले लेते तो।

हालांकि अपने दूसरे स्पैल में नासिर शाह ने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड किया। अंतिम ओवर में उनको पैर में खिंचाव आ गया इसके कारण वह सहज नहीं लग रहे थे। उन्होंने जैसे तैसे यह ओवर पूरा किया।

वह इतने चोटिल थे कि रविंद्र जड़ेजा की पगबाधा अपील भी ढंग से नहीं कर पाए।अंपायर ने उंगली उठाई लेकिन रिव्यू ने जड़ेजा को बचा लिया। अंत में उन्होंने नासिर शाह की गेंद पर छक्का खाया।  

 overs
 runs
 wickets
 economy rate@iNaseemShah bowls his heart out on T20I debut! #AsiaCup2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/zUychCCQxS

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2022
नासिर शाह ने कल जैसा प्रदर्शन किया पाकिस्तान चाहेगा कि वह पूरे टूर्नामेंट में करें। लेकिन अब सब उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है।

हो सकता है कि हॉंगकॉंग से होने वाले मैच से पहले उनको आराम दे दिया जाए और उनकी जगह हसन अली या फिर हसनैन को टीम खिलाना पसंद करे।(वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी