Asian Games में हुई INDvsPAK की भिड़ंत, जानें किस खेल में कौन जीता?

मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (18:45 IST)
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम मंगलवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ एशियाई खेलों में छठे स्थान पर रही।पाकिस्तान की टीम ने तीनों सेट में दबदबा बनाया और भारत को सिर्फ एक घंटे 14 मिनट में 25-21 25-20 25-23 से शिकस्त दी।

भारतीय पुरुष टीम इससे पहले कंबोडिया को 3-0 और 2018 के रजत पदक विजेता दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर अपने पूल में शीर्ष पर रही थी।भारत ने शीर्ष 12 के मुकाबले में 2018 के कांस्य पदक विजेता चीनी ताइपे को भी 3-0 से हराया था।

शीर्ष छह के मुकाबले में हालांकि जापान के खिलाफ 0-3 की शिकस्त के साथ भारत पदक की दौड़ से बाहर हो गया। जकार्ता में पिछले सत्र में भारतीय टीम 12वें स्थान पर रही थी।भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को उत्तर कोरिया के खिलाफ करेगी।

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को 3-0 दी करारी शिकस्त

भारतीय महिला स्क्वैश टीम ने पूल बी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 3-0 से हराया।चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत महिला स्क्वैश टीम की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और तन्वी खन्ना ने अपने-अपने मुकाबलों में लगातार गेम जीते।

Indian Women’s Squash Team dominates Pakistan to start off their #AsianGames campaign with a

Here are some highlights from the encounter that led us to our destination #SonySportsNetwork #Hangzhou2022 #Cheer4India #IssBaar100Paar #Squash | @Media_SAI pic.twitter.com/5T0wVVfFzt

— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2023
इसी के साथ भारतीय टीम अगले दौर में पहुंच गयी है जहां उसका मुकाबला कल सुबह नेपाल और मकाओ चीन से होगा।अंडर-15 और अंडर-17 एशियाई चैंपियन पंद्रह वर्षीय अनाहत ने भारत बनाम पाकिस्तान महिला स्क्वैश पूल बी मुकाबले के पहले मैच में 3-0 से जीत हासिल कर भारत को बढ़त दिला दी। उन्होंने सादिया गुल को 11-6, 11-6, 11-3 से हराया।वहीं, जोशाना ने पाकिस्तान की नूर उल हुदा सादिक के खिलाफ दूसरा मुकाबला 11-2, 11-5, 11-7 से जीता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी