पापांकुशा एकादशी आज, जानिए शुभ मुहूर्त और पारण का समय

आज पापांकुशा एकादशी है। यह एकादशी आश्विन शुक्ल ग्यारस के दिन मनाई जाती है। यह एकादशी समस्त पापों से मुक्ति देकर स्वर्ग प्राप्ति दिलाती है। इस दिन श्रीहरि नारायण विष्णु का पूजन किया जाता है। जानिए शुभ मुहूर्त और पारण का समय... 
 
पापांकुशा एकादशी पूजन के शुभ मुहूर्त- 
 
आश्विन शुक्ल एकादशी तिथि का प्रारंभ सोमवार, 26 अक्टूबर को सुबह 09 बजे से शुरू हो गया है तथा पापांकुशा एकादशी तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी मंगलवार 27 अक्टूबर को दिन में 10.46 मिनट पर होने से पापांकुशा एकादशी का यह व्रत 27 अक्टूबर किया जाएगा।
 
पापांकुशा एकादशी के दिन पारण का समय निम्नानुसार रहेगा- 
 
एकादशी का उपवास रखने वाले भक्तों को अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण कर लेना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के समापन से पूर्व करना होता है। अत: पापांकुशा एकादशी के व्रत पारण का समय बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 को सुबह 06.30 मिनट से प्रात:काल 08.44 मिनट के बीच कर लेना अतिउत्तम रहेगा। 

ALSO READ: 27 अक्टूबर को है पापांकुशा एकादशी, व्रत के हैं 5 फायदे

ALSO READ: Papankusha Ekadashi 2020 : पापांकुशा एकादशी, जानें व्रत का महत्व, फल एवं पौराणिक कथा

ALSO READ: क्या लाए हैं आपके लिए नए सप्ताह के चमकते सितारे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी