कन्या-भाग्यशाली रत्न
कन्या राशि वालों के लिए भाग्यशाली रत्न पन्ना और मोती होते हैं अतः इन्हें बुध खराब रहने पर पन्ना पहनना चाहिए। बुधवार के दिन सोने की अंगूठी में 3 या 6 रत्ती का पन्ना जड़वाकर बुध का ध्यान कर कनिष्ठा अंगुली में पहनें। यह शुभ एवं फलप्रद होता है। अधिक तकलीफ के समय इस राशि के लोग मूंगा या इंद्रनील रत्न भी पहन सकते हैं या चंदन की जड़ी को अपने पास में रखें या दूज का चांद देखते रहें। पाश्चात्य पद्धति में कन्या राशि वालों के लिए संगमशब, जम्बुमणि, पुखराज धारण करना भी शुभ बताया गया है।

राशि फलादेश