बीएमडब्ल्यू रखने वाले डॉक्टरों के लिए कंपनी की विशेष कार रखरखाव सेवा

गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (15:26 IST)
नई दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की प्रमुख कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को अपने डॉक्टर ग्राहकों के लिए विशेष सेवा शुरू करने की जानकारी दी। इस सेवा का लाभ बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड मोटरसाइकल रखने वाले डॉक्टरों को मिलेगा।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान लगातार लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टरों को सम्मान देने के लिए उसने यह सुविधा पेश की है। कंपनी देशभर में फैले अपने डीलरों के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार रखने वाले डॉक्टरों के वाहनों का इंजन ऑइल मुफ्त में बदलेगी।
 
कंपनी के भारतीय परिचालन के कार्यवाहक अध्यक्ष आरलिंदो टिक्सीरिया ने कहा कि डॉक्टर लगातार दिन-रात बिना थके लोगों के स्वास्थ्य की रखवाली सुनिश्चित कर रहे हैं। उनके वाहनों का इंजन ऑइल मुफ्त में बदलना, हमारी कंपनी और हमारे डीलरों की ओर से उनके सम्मान में किया गया एक छोटा-सा काम है।
ALSO READ: Corona Crises : 3 दिन काम करता है यह डॉक्टर, फिर 14 दिन क्वारनटाइन
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से संबद्ध बीएमडब्ल्यू या मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटोरैड रखने वाले अस्पतालों, क्लिनिकों और डॉक्टरों को इस सेवा का लाभ मिलेगा। वे इसके लिए पंजीकरण करा सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी