दिवाली से पहले Hyundai ने लांच की न्यू आई-20, कीमत 6.79 लाख रुपए से शुरू

गुरुवार, 5 नवंबर 2020 (18:24 IST)
देश की प्रमुख कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने आज भारतीय बाजार में नई आई20 (Elite i20) लांच कर दी। इसकी शोरूम कीमत 679900 से लेकर 1117900 रुपए तक है। नई Elite i20 को स्पोर्टी लुक दिया गया है। ऑल-न्यू आई-20 (all new i20) को ‘लाइट वेट के प्लेटफॉर्म’ पर बनाया गया है, जो काफी हल्की है। 66 प्रतिशत‘एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील’ से बनी आई-20 ग्राहकों को पूरी सुरक्षा और जबरदस्त परफॉर्मेंस देगी।
इस कार में 10 नए फीचर दिए गए हैं। इसमें हिल अस्सिस्ट कंट्रोल, ब्लूलिंग, ओटीए मैप अपडेट, मल्टी फोन ब्लुटूथ कनेक्टिविटी, ऑक्सीबूस्ट एयर प्यूरीफायर, इमरजेंसी स्टॉप सिंग्नल, टायर प्रेसर निगरानी सिस्टम, आईएमटी और ईको कोटिंग शामिल है। 
नई Elite i20 कार पांच पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा, पेट्रोल, 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल, 1.0 लीटर कप्पा टुब्रो जीडीआई पेट्रोल शामिल है।
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस किम ने आज इस कार को लांच करते हुए कहा कि यह नई कार हुंडई के वैश्विक डिजाइन का उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि इस कार में बॉस का सात स्पीकर साउंड सिस्टम, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, कूलिंड पैड, डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है। Elite i20 की बुकिंग 28 अक्टूबर से ही शुरू है। कंपनी के मुताबिक नई Elite i20 को 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट से इसे बुक किया जा सकता है। कंपनी इस पर कई ऑफर्स भी दे रही है। 
 
2020 Hyundai i20 चार वेरिएंट Magna, Sportz, Asta और Asta (O) में मिलेगी. i20 6 रंगों पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, फियरी रेड, स्टारी नाइट और मैटेलिक कॉपर में उपलब्ध होगी। साथ ही दो ड्युअल टोन रंग पोलर व्हाइट विद ब्लैक रूफ और फियरी रेड विद ब्लैक रूफ मिलेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी