नवंबर में मारुति सुजुकी का उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 1,50,221 इकाई

शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (22:18 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को कहा कि नवंबर में उसका कुल उत्पादन 5.91 प्रतिशत बढ़कर 1,50,221 इकाई हो गया। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में कुल 1,41,834 वाहनों का उत्पादन किया था। कंपनी ने कहा कि इस दौरान यात्री वाहनों के मामले में उत्पादन पिछले साल की 1,39,084 इकाइयों की तुलना में 5.38 प्रतिशत बढ़कर 1,46,577 इकाइयों पर पहुंच गया।
 
ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत मिनी कारों का उत्पादन सालभर पहले की 24,052 इकाइयों की तुलना में बढ़कर 24,336 इकाई रहा। इसी तरह वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर सहित कॉम्पैक्ट कारों का उत्पादन नवंबर 2019 की 78,133 इकाइयों के मुकाबले 85,118 इकाइयों पर रहा। यह 8.93 प्रतिशत की वृद्धि है।
 
यूटिलिटी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 के मामले में उत्पादन 9.07 प्रतिशत कम होकर 24,719 इकाइयों पर आ गया। पिछले साल नवंबर में इस श्रेणी के 27,187 वाहनों का उत्पादन किया गया था। कंपनी ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन 3,644 इकाइयों का रहा, जो 1 साल पहले नवंबर महीने में 2,750 इकाई था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी