MG Hector Plus SUV 6 सीटर मॉडल भारत में लांच, कीमत 13.49 लाख, जानें खूबियां

सोमवार, 13 जुलाई 2020 (14:13 IST)
एमजी मोटर ने सोमवार को नई Hector Plus SUV को लांच किया। चार वैरिएंट (Style, Super, Smart और Sharp) में उतारी गई इस कार की शुरुआती कीमत 13.49 लाख (एक्स शोरूम) है। यह नई एसयूवी मूलरूप से 5-सीट वाली Hector एसयूवी का 6-सीटर मॉडल है।
 
Hector Plus के इंजन 5 सीट वाली हेक्टर एसयूवी से लिए गए हैं। इनमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। दोनों पेट्रोल इंजन 143 PS की पावर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं। डीजल इंजन 170 PS की पावर और 350Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

तीनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। बिना हाइब्रिड वाले पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।
Hector Plus में 6-तरह से पावर एजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 तरह से पावर एजस्टेबल को-ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट ओपनिंग, स्मार्ट स्वाइप ऑटो टेलगेट ओपनिंग, हीटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हेडलैम्प्स, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इन्फिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। Hector Plus में भी एमजी मोटर की i-स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 55 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं।
इंटीरियज की बात करें तो Hector Plus में तीन लाइन में 6-सीट्स हैं। इनमें दूसरी लाइन 2 कैप्टन सीट हैं। कैप्टन सीट्स के साथ स्लाइड और रेक्लाइन फंक्शन मिलते हैं।


एसयूवी में स्मोक्ड सीपिया लेदर सीट्स, लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील, फ्रंट और रियर रीडिंग लाइट्स, 8-कलर ऐम्बिएंट लाइटिंग और 7-इंच मल्टी इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी