क्यों सिर्फ 3 मिनट में बिक गई 250 रॉयल एनफील्ड पेगासिस, हर बाइक है 2.50 लाख की पर बेहद खास...

सोमवार, 30 जुलाई 2018 (13:17 IST)
पूरी दुनिया में बाइक चलाने वालों में रॉयल एनफिल्ड का एक अलग ही मुकाम है। आज भी भारत में इसे 'बुलेट' के नाम से जाना जाता है। यूं तो अब रॉयल एनफील्ड के बेड़े में कई बेहतरीन मॉडल्स मौजूद हैं लेकिन हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने एक ऐसा खास एडिशन 'पेगासिस' लांच किया है जिसकी सिर्फ 1000 बाइक्स ही पूरी दुनिया में बेची जाएगी। 
 
भारत के लिए रॉयल एनफील्ड ने लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक पेगासस 500 लिमिटेड एडिशन की सिर्फ 250 बाइक्स बेचने का निर्णय लिया और महज 3 मिनट में सभी 250 बाइक्स बिक गई। 
 
कंपनी ने इस बाइक के केवल 1000 यूनियट्स बनाए हैं और जिसमें से सिर्फ 250 रॉयल एनफील्ड पेगासिस बाइक्स भारत के लिए है। आज भी इस मजबूत सवारी को लेकर लोगों में कितना क्रेज था इसका अंदाजा बाइक की बुकिंग से लगाया जा सकता है।
 
क्यों है इस बाइक का इतना क्रेज : सबसे पहले तो इसका ब्रांड नेम ही इसकी यूएसपी है। दूसरा इस बाइक का डिजाइल वर्ल्ड वॉर-2 में यूज की गई एक खास एयरबॉर्न युनिट पेगासिस से इंस्पॉयर्ड होकर किया गया है। इसे ब्रिटेन के पेराट्रूपर्स युनिट के लोगो से सुसज्जित किया गया है। हालांकि ब्रिटेन में इस बाइक के सिर्फ 190 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे।
 
क्या है इस बाइक में खास : इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसे 2रे विश्वयुद्ध में ब्रिटेन की स्पेशल फोर्स द्वारा इस्तेमाल की गई फ्लाइंग फ्ली बाइक्स की तर्ज पर बनाया गया है। उस दौर में मजबूत और दमदार RE/WD 125 बाइक्स पैराशूट के जरिए दुश्मन की सीमा में उतारी जाती थी और जिस पर सवार हो कर स्पेशल फोर्सेस के सैनिकों ने कई खतरनाक मिशंस को अंजाम दिए हैं। उस दौर में इन बाइक्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से सैनिकों में एक अलग ही दर्जा हासिल किया था। 
पेगासिस को सिर्फ दो आर्मी बेस्ड रंगों में लॉन्च किया गया है। सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रब ग्रीन। लेकिन भारत में इस बाइक का सिर्फ सर्विस ब्राउन कलर ही बेचा जाएगा। इसका इंजिन 499 सीसी है और इसका इंजिन, व्हील्स, एक्सॉस्ट मेट ब्लैक कलर में है जो इसे बेहद शानदार लुक देता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी