Super Moto ABS सिस्टम के साथ लांच हुई सस्ती TVS Apache RTR 200 4V , कीमत 1.23 लाख

मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (19:16 IST)
टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को अपाचे आरटीआर 200 4वी (Apache RTR 200 4V)  के नए एडिशन को लांच किया। जो नई ब्रेकिंग तकनीक सुपर मोटो एबीएस से लैस है। इस बाइक की कीमत (दिल्ली शोरूम) 1,23,500 रुपए है।
ALSO READ: Kia Sonet भारत में हुई लॉन्च, कीमत 6.71 लाख रुपए से शुरू, जानिए फीचर्स
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V का यह वेरियंट इसके ड्यूल-चैनल ABS वेरियंट से करीब 5,000 रुपए सस्ता है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी में 197.75 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 8,500 आरपीएम पर 20.5 पीसी की शक्ति प्रदान करता है।
ALSO READ: Triumph Rocket 3 GT : कोरोनाकाल में 'रोमांच' पैदा करेगी सबसे दमदार बाइक, कीमत 18.40 लाख रुपए, जानिए फीचर्स
कंपनी के मुताबिक आरटी-फाई टिकाऊ इंजन क्षमता और बेहतर उत्सर्जन नियंत्रण के साथ ईंधन किफायत की पेशकश करता है। बाइक पर्ल वाइट और ग्लॉस ब्लैक इन 2 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें तो बाइक में फुल-एलईडी हेडलैंप, शॉर्प टैंक एक्सटेंशंस दिए गए हैं।

बाइक में SmartXconnect टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल है, जिससे राइडर अपना स्मार्टफोन इंस्ट्रूमेंट कंसोल से जोड़ सकते हैं और इसकी मदद से वह टेलीफोनी, लीन एंगल मोड और टर्न-बाय टर्न नैविगेशन जैसे काम कर सकते हैं। TVS Apache RTR 200 4V बाइक में फेदर टच और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी