2016 में लांच होने वाली 10 बजट कारें

अगर आप नए साल में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपने के लिए हम लाए हैं तो हम आपके लिए लाए हैं हैचबेक से लेकर सैडान, कॉम्पैक्स एसयूवी से लेकर एमपीवीएस जैसे कारों की पूरी लिस्ट जो अगले साल लांच होने जा रही है। इन सभी कारों की कीमत 20 लाख के अंदर है। ये सभी कारें वर्ष की शुरुआत में लांच होगी।  
1. टाटा जिका : यह कार इस साल की शुरुआत में लांच होगी। यह कार टाटा की इंडिका की जगह लेगी। टाटा की सानंद फैक्टरी में बनी जिका तीन पेट्रोल सिलेंडर के साथ बाजार में आएगी। शानदार ट्रर्बो इंजन के साथ आने वाली इस कार में स्टैंडर्ड मैन्युअल ट्रांसमिन्स रहेंगे। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत मारुति सेलिरियो के करीब रहेगी। 
NEXT PAGE : आने वाली है टाटा की शानदार कार....   
 
2. टाटा हैक्सा : टाटा हैक्सा को टाटा की मोस्ट पॉवरफुल एसयूवी और एक्सपेंसिव व्हीकल माना जा रहा है। टाटा की इस कार को आरिया के रिप्लेस के तौर पर देखा जा रहा है। इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन्स रहेंगे। कीमत में यह कार महिन्द्र एक्सयूवी 500 के करीब रह सकती है। टाटा की हैक्सा मध्यमवर्ग के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट होगी। कार में 2.2 लीटर का वेरीकोर टर्बो डीजल मोटर जो 154 बीएचबी और 400 एनएम रहेगा।
NEXT PAGE : मारुति ला रही है यह शानदार कार... 
3. मारुति वायबीए :  मारुति वायबीए नाम से यह कार ला रही है जो एक्सए अल्फा कांसेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा। मारुति इस कार को 2016 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर रही है। 4 मीटर की लंबाई वाली इस कार का सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा टीयूवी 300 से होगा। माना जा रहा है कि इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का फिएट मल्टीजेट टर्बो इंजन होगा। डीजल हाईब्रिड और बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ यह मारुति की रियल कॉम्पेक्ट एसयूवी होगी। 
NEXT PAGE : मारुति की एक और धमाकेदार कार... 
4. मारुति इग्निस : मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी कार सेगमेंट में अपनी नई कार इग्निस वर्ष की शुरुआत में लांच कर सकती है। अब मारुति इग्निस को हॉट फेवरेट माना जा रहा है। इग्निस में 1.0-लीटर टर्बोचार्जड बूस्टरजेट इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल मारुति की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट में हो चुका है। उम्मीद यह भी हे कि इग्निस को सियाज की तरह 1.3-लीटर का एसएचवीएस माइल्ड हाईब्रिड डीजल इंजन के साथ भी उतारा जा सकता है। मारुति ने इसे  दमदार लुक देने का प्रयास किया गया है। चौड़े व्हीलआर्च, बड़े व्हील के साथ क्रोम फिनिश टच इसे और बेहतरीन बनाते हैं। कैबिन में डबल टोन डैशबोर्ड व टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम फीचर्स में शामिल किए गए हैं।
 
NEXT PAGE : महिन्द्रा की बेहतरीन कार 
5. महिन्द्रा एस 101 : माना जा रहा है कि यह महिन्द्रा की अब तक की सबसे सस्ती एसयूवी होगी। मारुति सुजुकी वैगनार के बाद से ही महिन्द्रा कम कीमत वाली एस 101 पर काम कर रही है। फीचर्स की बात करें तो यह कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के डीजल इंजन के साथ आएगी। साथ ही कार की मोनोक्यू बॉडी रहेगी। 
 
NEXT PAGE : महिन्द्रा क्वांटो भी किसी से कम नहीं...   
6. महिन्द्रा क्वांटो फेसलिफ्ट: महिन्द्रा भी क्वांटो के फेसलिफ्ट को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। लुक की बात करें तो फेसलिफ्ट में बेहतरीन बदलाव किए जाएंगे। एएमटी इसमें नया एडिशन होगा। 
NEXT PAGE : दिल को छू जाएगा स्विफ्ट का यह अवतार 
7. मारुति स्विफ्ट एएमटी : मारुति की यह शानदार कार टाटा जेस्ट की तरह ही होगी। डीजल ऑप्शन में हैचबैक चाहने वालों के लिए यह एक बेहतरीन कार होगी। इस कार में शानदार ऑटोमैटिक गियर बॉक्स जुड़ा रहेगा। 
NEXT PAGE : मारुति की बेहतरीन कार... 
8. मारुति डिजायर डीजल एएमटी : डिजायर स्विफ्ट के बड़े भाई-बहन की तरह मानी जाती है। डिजायर को सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान माना जाता है। डिजायर एएमटी ऑप्शन की तरह बाजार में इस साल आएगी।
 
NEXT PAGE : फोर्ड की बेहतरीन कार 
9. फोर्ड बी-मैक्स एमपीवी : अगले वर्ष के मध्य में कार सड़कों पर होगी। इसकी कीमत 6 से 10 लाख रुपए के बीच होगी। आंकड़ों को देखें तो इस वक्त एमपीवी सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहते हैं इसलिए फॉर्ड की थी, जो बेहतरीन परफॉर्म कर रही है।
 
NEXT PAGE : होंडा की बेहतरीन कार 
10. होंडा बीआर वी : होंडा ने हाल ही में ब्रायो के प्लेटफॉर्म पर बीआर वी को अनविल्ड किया था। खबरें आ रही थीं कि कंपनी एचआर वी को भारत में लांच किया था, लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि लागत अधिक होने से इस योजना से होंडा ने हाथ खींच लिया। अब होंडा बीआर-वी को फरवरी में भारत में लांच कर सकती है। हाल ही में इसे थाइलैंड मोटर शो में लांच किया था। इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई की क्रिएटा, मारुति एस क्रॉस और रेनाल्ड डस्टर से होगा। कीमत की बात की जाए तो इस कार की कीमत 7 से 10 लाख के मध्य हो सकती है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार का डिजाइल होंडा सिटी और जैज से बिलकुल अलग रहेगा। सात सीटर इस कार में अमेज की तरह ही इंजन होगा।  

वेबदुनिया पर पढ़ें