जानिए नैनो ट्‍विस्ट की खास बातें...

PR

टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार नैनो की नया संस्करण नैनो ट्‍विस्ट बाजार में उतारा। टाटा ने इसे भारत की सबसे माइलेज देने वाली कार बताया है। टाटा ने इसे भारत के अच्छी माइलेज देने वाली कार बताया है।

टाटा को नैनो के बारे में शिकायतें मिल रही थीं कि व्यस्त भरे ट्रैफिक में इसे चलाना आसान नहीं हो रहा है इसके स्टेयरिंग को लेकर पार्किंग में भी कुछ परेशानिया आ रही थीं।

अगले पन्ने पर क्या खास है नैनो ट्‍विस्ट में...


PR

नैनो में मिल रही इन शिकायतों के बाद टाटा ने नैनो ट्‍विस्ट को इलेक्ट्रॉनिक पॉवर असिस्टेड (ईएसपी) स्टेयरिंग के साथ लांच किया है। नैनो ट्‍विस्ट हाइड्रोलिक पॉवर स्टेयरिंग फीचर्स कार में पहली कार होगी जिसमें यह फीचर है।

इसके पिछले संस्करण में मेकेनिकल स्टील व्हील दिया गया है। इसके स्टेयरिंग के कारण इसे भीड़भाड़ वाले इलाके में भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, कीमत और फीचर्स और माइलेज...


PR

नई टाटा नैनो पावर स्टेयरिंग की कीमत कंपनी ने 2.36 लाख रुपए (नई दिल्ली एक्सशोरूम) तय की है। इसकी प्री बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार में 624 मल्टीप्वाइंट फ्यूल इजेक्टेड इंजन इंजन लगा हुआ है, जो 38 पीएस तथा 51 एनएम का टॉर्क देता है।

इसकी फ्यूट टैंक कैपिसिटी 15 लीटर की है। कंपनी ने इसमें डमसन परपल, पर्ल व्हाइट, रॉयल गोल्ड जैसे रंगों में बाजार में उतारा है। कंपनी के मुताबिक यह कार एक लीटर पेट्रोल में 25.4 किलोमीटर का माइलेज देगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें