केजरीवाल को नहीं मिला प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी के बाद सपरिवार जाएंगे अयोध्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 17 जनवरी 2024 (18:36 IST)
अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि वे 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सपरिवार अयोध्या जायेंगे और वहां राममंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। अयोध्या में 22 जनवरी को नये राममंदिर में रामलला की प्रतिमा की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ होगी तथा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिस्सा लेंगे।
ALSO READ: Ayodhya में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दूसरे दिन सरयू तट पर कलश पूजन
दिल्ली सरकार की तीर्थाटन योजना के तहत यहां द्वारकाधीश के लिए रवाना हो रहे वृद्धों से मिलने के बाद केजरीवाल ने कहा कि मुझे एक पत्र मिला जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से (प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए) केवल एक व्यक्ति को ही अनुमति है। उन्होंने कहा था कि एक टीम निमंत्रण देने के लिए आएगी लेकिन कोई नहीं आया। 
ALSO READ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात से अयोध्या जाएंगे 5 करोड़ दीए
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ रामलला के दर्शन के लिए जाना चाहता हूं। मेरे माता-पिता की भी रामलला के दर्शन करने की इच्छा है। 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मैं अपनी पत्नी, बच्चों एवं माता-पिता के साथ जाऊंगा। एजेंसियां

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी