Hartalika teej 2019 : 10 मेकअप टिप्स, खास आपके लिए...

हरतालिका तीज पर खूबसूरती से तैयार होने के 10 स्पेशल मेकअप टिप्स खास आपके लिए...
 
1. इस तीज मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही भीगने पर उसे बदरंग न बनाए।
 
2. ये मौसम बरसात का है, इसमें गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। अगर आप डिजाइन वाली बिंदी लगा सकती हैं तो वाटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में मिलने वाली स्टिकर वाली, नगों वाली या कुंदन वाली सुंदर-सुंदर डिजाइन वाली बिंदिया लगा सकती हैं, ये बिंदिया फैलती नहीं हैं।

ALSO READ: हरतालिका तीज पर जानिए गोल्ड फेशियल करने की विधि, चेहरे पर आएगी सोने सी चमक
 
3. सूखे सिंदूर के स्थान पर रेडीमेड स्टिक वाले सिंदूर का ही प्रयोग करें, यह गीले होने पर बहता नहीं है।
 
4. जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पावडर का प्रयोग न करें। यदि आवश्यक हो तो फाउंडेशन लगाने के लिए भीगे नम स्पंज का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
 
5. गाढ़ी और क्रीमी फेस क्रीम के बजाए तरल फेस क्रीम का प्रयोग करें।

ALSO READ: खूबसूरत-मुलायम पैरों के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू उपाय
 
6 मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें। पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर अप्लाई करें। इससे चेहरे का मेकअप करना आसान होगा और त्वचा एकसार नजर आने के साथ ही चमक भी आएगी।
 
7 चेहरे के दाग-धब्बों पर कंसीलर लगाकर उन्हें छुपाएं। आंखों के नीचे, आइब्रोज के बीच भी कंसीलर अप्लाई करें। ऐसा करने से चेहरा बेदाग नजर आएगा और मेकअप करने के बाद ज्यादा खूबसूरत दिखाई देगा।
 
8 कजरारे नैनों के बगैर मेकअप पूरा नहीं होता। इसके लिए आप अगर जैल लाईनर का उपयोग करना चाहती हैं, तो अपनी काजल पेंसिल को जेल आईलाईनर के रूप में भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए काजल पेंसिल को लाइटर के सामने कुछ सेकंड तक रखकर ठंडा करें। इसके बाद उसे लाईनर की तरह प्रयोग करें। बिल्कुल जेल आईलाईनर की तरह दिखाई देगा।

ALSO READ: खूबसूरत होठों के लिए सीखिए मैट लिपस्टिक लगाने का परफेक्ट तरीका
 
9 मेकअप करने के लिए सही स्थान का चयन करें। ऐसी जगह जहां पर्याप्त रोशनी हो, जिससे कि मेकअप के दौरान आपको सही अंदाजा मिलता रहे कि मेकअप सही हो रहा है या नहीं।
 
10 क्या आपको पता है हर नेल पॉलिश में रिमूवल का गुण होता है। अगर आपके पास नेल पॉलिश रिमूवर नहीं है तो आप किसी दूसरे नेल पॉलिश को पुराने नेल पॉलिश पर लगाकर तुरंत पोछ लें। ऐसा करने से पुराना पॉलिश उतर जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी