सर्दियों के मौसम में शादी में जाना है? तो ऐसे करें मेकअप

सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी व बेजान होने लगती है, ठंडी हवाओं का असर त्वचा पर भी पड़ता है और चेहरा ही नहीं हाथ-पैर की त्वचा में भी खिंचाव महसूस होता है। लेकिन इसी मौसम में शादियों का सीजन भी चल रहा होता है, ऐसे में सर्दियों में भी आपको मेकअप करने की जरूरत तो पड़ती ही है। आइए, जानते हैं कि विंटर सीजन में आपका मेकअप कैसा होना चाहिए -    
 
1 मेकअप शुरू करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर ले, इसके लिए साबुन की बजाय फेस वॉश का इस्तेमाल करें। यदि चेहरा कुछ ही घंटे  पहले धोया हो, तो आप क्लींजर से भी चेहरे को साफ कर सकती है। 
 
2 सर्दियों के मौसम में मेकअप की शुरुआत चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा कर करें। जिससे कि त्वचा का खिंचाव खत्म हो जाए और स्किन सॉफ्ट हो जाए।  
 
3 अब कंसीलर लगाएं, इसके लिए लिक्विड व क्रीमी कंसीलर का चयन करें। कंसीलर का शेड फाउंडेशन से लाइट होना चाहिए।  
 
4 अब फाउंडेशन लगाएं, इस मौसम में क्रीमी या ऑयल बेस्ड फाउंडेशन इस्तेमाल कर सकती है। 
 
5 आंखों पर लिए लिक्विड आईलाइनर लगाएं, यह अन्य तरह के आईलाइनर से ज्यादा आकर्षक दिखता है।  
 
6 सर्दियों में चेहरे पर शाइनी इफेक्ट के लिए क्रीमी व जेल बेस्ड ब्लशर लगा सकती है। 
 
7लिपस्टिक लगाने से पहले होठों का सूखापन दूर करने के लिए लिप बाम जरूर लगाएं। 
 
8 सर्दियों के मौसम में वॉटर बेस्ड या ऑयल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। पाउडर व ऑयल फ्री मेकअप प्रॉडक्ट से इस मौसम में दूरी बनाई जा सकती है। 
 
9 सर्दियों में फेस पाउडर लगाने से बचें क्योंकि यह आपकी त्वचा को रूखा कर सकता है।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी