व्यस्त होते हुए भी शादी में जाना जरूरी है, तो 5 स्टेप्स में करें फटाफट मेकअप

ऑफिस व घर के कामों के बाद शादी में भी जाना है। ऐसे में आपको कम समय में ही शादी में जाने के लिए फटाफट तैयार होने की जरूरत होती है, साथ ही आपको खूबसूरत और और परफेक्ट तो दिखना ही है। तो, आइए, हम आपको बताते हैं कि कैसे आप सिर्फ 5 स्टेप्स में फटाफट मेकअप करके शादी के लिए तैयार हो सकती है - 
 
1) सबसे पहले साफ, धुले हुए चेहरे पर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं और पूरी तरह से चेहरे पर एक समान कर दें। 
 
2) दिन की शादी व फंक्शन के लिए मेकअप करते समय सभी चीजों में पिंक, पीच, पर्पल के लाइड शेड्स का इस्तेमाल करें।
 
3) दिन की शादी व फंक्शन के लिए आई मेकअप हल्का रखें। लिप मेकअप आई मेकअप से थोड़ा सा डार्क रखें लेकिन याद रहे कि बहुत डार्क नहीं करें।
 
4) शाम की शादी-पार्टी व फंक्शन के लिए पिंक, पर्पल के डार्क शेड्स आजमा सकती हैं। शाम व रात के फंक्शन के लिए मेकअप करते समय आई मेकअप को हाईलाइट करें और लिप मेकअप हल्का रहने दें।
 
5) फेस्टिव लुक के लिए फ्रेंच बन हेयर स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं। यह आसानी से जल्द ही बन जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी