त्वचा में मौजूद व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं आसान 5 टिप्स

खराब जीवशैली का असर आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में त्‍वचा पर मुंहासे, ड्राईनेस, ढीलापन, ब्‍लैकहेड्स और व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या हो जाती है। वहीं इन परेशानियों के बीच व्हाइटहेड्स की समस्या से अधिकतर लोग परेशान रहते है और इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह के जतन भी करते है, हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से राहत पा सकते है।
 
व्हाइटहेड्स  स्किन पोर्स में फसी गंदगी के कारण होते हैं इनसे छुटकारा पाने के लिए आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से क्लिन करें जिसके लिए बेकिंग सोडा यूज कर सकती हैं। 
 
लहसुन में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज मौजूद होती है। आप लहसुन के पेस्ट से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है।
 
व्हाइटहेड्स से अगर  स्किन पर दाग है तो आप आलू के रस का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो दाग धब्बों को कम करने का काम करती है।
 
हल्दी के उपयोग से आप व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या से निजात पा सकते है। आप थोड़ी सी हल्दी में कच्चा दूध मिलाकर लगाएं इससे धीरे-धीरे व्हाइटहेड्स कम होते जाएंगे।
 
 व्‍हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए शहद का यूज भी किया जा सकता है। शहद में हीलिंग प्रॉपर्टीज और एंटी-बैक्‍टीरियल गुण मौजूद होते हैं। जो व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या छुटकारा दिलाने में मदद करते है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी