Bihar Election : शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव बोले- पिता की हार का बदला लेने नहीं, बल्कि इसलिए लडूंगा चुनाव

रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (20:53 IST)
Bihar Election 2020 : बिहार में बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने रविवार को कहा कि उन्होंने भाजपा के इस गढ़ में भगवा पार्टी को चुनौती देकर और अपनी क्षमता साबित कर राजनीतिक पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है।
 
लव ने यह भी कहा कि वे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बांकीपुर विधानसभा सीट से चुनाव, 2019 के आम चुनाव में अपने पिता को मिली हार का बदला लेने के लिए नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पटना के लोगों के कल्याण के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं।
ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा में किसान की मौत, मचा हड़कंप
अपने पिता की ही तरह अभिनेता से नेता बने लव ने पीटीआई से एक साक्षात्कार में कहा कि 2014 के बाद से भाजपा बदल चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब भगवा पार्टी के अंदर ज्यादा चर्चा नहीं होती है और अब सिर्फ ‘आदेश’ जारी किया जाता है।
 
यह पूछे जाने पर कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसी पार्टी की व्यापक उपस्थिति होने के बावजूद उन्होंने अपनी चुनावी पारी का आगाज करने के लिए कांग्रेस को ही क्यों चुना, लव (37) ने कहा कि सिर्फ मैंने कांग्रेस को नहीं चुना है, बल्कि कांग्रेस ने भी मुझे चुना है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मेरे द्वारा किए गए काम पर गौर किया, यहां तक कि उस वक्त के काम भी...जब मैंने अपने पिता के भाजपा में रहने के दौरान किए थे। मैंने यहां 2009 से अपने पिता के साथ काम किया है। मैं आश्वस्त हूं कि पार्टी (कांग्रेस) ने पिछले चुनावों में मेरे द्वारा किए गए काम पर गौर किया होगा और यही कारण है कि उन्होंने मुझे यह टिकट दिया।
 
भाजपा के इस गढ़ में चुनाव लड़ने की बात स्वीकार करते हुए लव ने कहा कि क्या इस कारण लड़ने से डरना चाहिए। मैं अपनी क्षमता साबित करने और अपनी क्षमता दुनिया को दिखाने के लिए लड़ाई लड़ने में यकीन रखता हूं। जीत या हार, कहीं से भी मेरे हाथ में नहीं है। जनता फैसला करेगी और हमें उनके फैसले को स्वीकार करना होगा।
 
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा विधायक नितिन नबीन के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार को यह सीट अपने पिता से विरासत में मिली थी, जो बांकीपुर से विधायक थे।
 
अपने पिता के कारण टिकट मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए लव ने कहा कि यदि यह परिवारवाद होता, तो उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ना चुना होता, विधानसभा चुनाव नहीं। उल्लेखनीय है कि लव ने जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में अभिनय किया था।
 
बांकीपुर, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है और इसे भाजपा का एक गढ़ माना जाता है। संसदीय सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा 2009 और 2014 में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।
 
हालांकि 2019 के चुनाव में शत्रुघ्न (74) ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और इसमें उन्हें भाजपा के रविशंकर प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी