सेक्स डॉल से पेरिस में मचा बवाल

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस लोगों में एक अजीब तरह का गुस्सा है। यहां एक वेश्यालय जैसे कमरे में सिलिकॉन सेक्स डॉल को रखा गया है। पुरुष ग्राहक पैसे देकर इस डॉल का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ संगठनों ने इसका विरोध करते हुए इसे बंद करने की मांग की है।

टेलीग्राफ यूके में छपी एक खबर के अनुसार यहां हर ग्राहक को एक घंटे के लिए करीब 80 पाउंड देने पड़ते हैं। फ्रांस में यह अपनी तरह की पहली व्यवस्था है। फिलहाल इस जगह को 'गेम्स सेंटर' का नाम दिया गया है, लेकिन विरोधियों का कहना है कि यह वेश्यालय ही है।

फ्रांस में वेश्यालय खोलना गैरकानूनी है सेंटर के मालिक का कहना है कि बुकिंग ऑनलाइन होती है और पड़ोसियों तक को नहीं पता है कि अंदर क्या है। उन्होंने बताया कि अधिकतर क्लाइंट 30 से 50 साल के बीच के पुरुष हैं, लेकिन इसका विरोध करने वालों का कहना है कि इससे महिलाओं की छवि पर दाग लग रहे हैं। फ्रांस में साल 2016 तक वेश्यावृत्ति कानूनी थी। इसके बाद नेशनल असेंबली ने वेश्याओं के क्लाइंट्स पर फाइन लगाकर उन्हें सजा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी