बॉलीवुड 2015 : हीरोइन के 5 बेस्ट परफॉर्मेंसेस

बार-बार साबित हो रहा है कि हीरोइनें भी फिल्म अपने कंधों के दम पर चला सकती हैं। वर्ष 2015 में भी कुछ फिल्मों में हीरोइन का अभिनय गजब का था और उन्होंने अपने बूते फिल्म को सफल किया। इससे न सिर्फ दर्शकों की सोच में बल्कि निर्माताओं और वितरकों में भी बदलाव आया है। इससे महिलाओं के लिए सशक्त भूमिका वाली स्क्रिप्ट के लिए भी जगह बनाना शुरू हो चुकी है।
एनएच10 में अनुष्का शर्मा 
'एनएच 10' में न केवल अनुष्का ने शानदार अभिनय किया बल्कि इस फिल्म की निर्माता भी वे हैं। फिल्म सफल थी और अनुष्का की जोरदार तारीफ भी हुई। पति के साथ छुट्टियों पर जा रही पत्नी के साथ घटे भयानक घटनाक्रम को इस फिल्म में दिखाया गया है। अनुष्का का अभिनय और फिल्म लंबे समय तक लोगों को याद रहेगी। 

पीकू में दीपिका पादुकोण
पिछले साल तीन हिट फिल्म देने वाली दीपिका पादुकोण ने इस बार भी बढ़िया प्रदर्शन किया। अमिताभ बच्चन और इरफान खान जैसे कलाकारों के होते हुए भी फिल्म पीकू में दीपिका का अभिनय जोरदार था। इस फिल्म के लिए दीपिका की चौतरफा प्रशंसा की गई। 
 
 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स में कंगना रनौट का ‍अभिनय गजब का था। दोहरे किरदार उन्होंने इस तरह निभाए कि लगता ही नहीं कि एक ही अभिनेत्री यह काम कर रही है। आधुनिक तनु का किरदार हो या हरियाणा की दत्तो, दोनों ही किरदारों में कंगना ने खास जगह बनाई।   
 
 

मसान में रिचा चड्डा
रिचा चड्डा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह काबिलियत से भरपूर हैं। मसान में सेक्सुअल गतिविधि में शामिल और ट्रेजिक अंत को झेल चुकी लडकी की भूमिका में रिचा ने बढ़िया प्रदर्शन किया। मसान से उन्होंने साबित कर दिया कि जोखिम उठाना पसंद करती हैं। 
 
 

मार्गरिटा विद ए स्ट्रा में कल्कि
मार्गरिटा विद ए स्ट्रा में कल्की का प्रदर्शन जबरदस्त था। उन्हें इस रोल के लिए न सिर्फ दर्शकों की बल्कि क्रिटिक्स की तारीफ भी भरपूर मिली। बीमारी से ग्रस्त सेक्सुअल आएडेंटटी डिसॉडर से जूझ रही लड़की के रोल में कल्कि का प्रदर्शक बेहतरीन था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें