शाहिद-श्रद्धा की 'बत्ती गुल मीटर चालू' का क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?

21 सितम्बर को शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' रिलीज होने वाली है। टॉयलेट- एक प्रेम कथा नामक हिट फिल्म में निर्देशक श्री नारायण सिंह ने गांव में शौचालय की शोचनीय स्थिति पर फिल्म बनाई थी अब वे बिजली और बिजली के बढ़े हुए बिलों का मुद्दा अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में उठा रहे हैं।
 
अक्षय और शाहिद के स्टारडम में काफी फर्क है इसलिए श्री नारायण सिंह के लिए शाहिद के साथ अक्षय वाली सफलता दोहराना अत्यंत मुश्किल है। भले ही शाहिद की इस वर्ष रिलीज 'पद्मावत' ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हो, लेकिन इस फिल्म की सफलता में उनका योगदान कितना था ये बात सभी जानते हैं।

ALSO READ: बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी

बतौर सोलो हीरो शाहिद को सफल फिल्म दिए लंबा समय हो गया है और 'बत्ती गुल मीटर चालू' की सफलता उनके लिए काफी अहम है। वैसे फिल्म के पक्ष में एक बात है कि इसके लीड हीरो शाहिद कपूर (पद्मावत) और श्रद्धा कपूर (स्त्री) की पिछली फिल्में सफल हैं और वे दर्शकों की निगाहों में हैं।

ALSO READ: बिग बॉस के हाउस में साथ क्यों नहीं सोए अनूप जलोटा और जसलीन मथारू?

यह फिल्म 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है। 15 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से 55 करोड़ रुपये में यह फिल्म तैयार हुई है। फिल्म के सैटेलाइट और डिजीटल राइट्स 24 करोड़ रुपये में बिके हैं। संगीत और अन्य राइट्स के 4 करोड़ रुपये मिले हैं। इस तरह से 28 करोड़ रुपये रिलीज के पहले ही आ गए हैं। 
 
बची रकम वसूलने के लिए फिल्म को कम से कम 60 करोड़ रुपये का व्यवसाय करना होगा, जो कि बहुत मुश्किल नहीं तो बहुत आसान भी नहीं है।

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों में खास उत्साह नहीं जगा पाया। गाने जरूर हिट हुए हैं, लेकिन लोग इस फिल्म की रिपोर्ट के आने के बाद ही तय करेंगे कि उन्हें फिल्म देखना है या नहीं। जहां तक बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का सवाल है तो यह फिल्म उत्तर भारत में अच्छी ओपनिंग ले सकती है। पहले दिन के कलेक्शन 6 करोड़ के आसपास और वीकेंड के कलेक्शन 20 से 22 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी