जैकी बागी हैं या टाइगर? 
	मेरे से ज़्यादा तो मेरे पापा बागी हैं, लेकिन मैं भी कम नहीं हूं। मैं अपने स्कूल में बिल्कुल पढ़ाई नहीं करता था। मैं क्लास छोड़ कर खेलने भाग जाता था। फुटबॉल खेलता था, लेकिन मेरे स्कूल में उस समय तक सिर्फ क्रिकेट ही था। वैसे भी उस समय तक हमारे देश में क्रिकेट को ही बढ़ावा देते थे। ये बात मुझे समय रहते समझ आ गई। फिर ऐसे में मुझे फिल्मों के भी ऑफर्स आने लगे थे तो मैंने सोचा क्यों ना खेल का अनुशासन एक्टिंग में आज़मा लिया जाए। 
	
	 
	रितिक मेरे गुरु 
	वॉर मूवी करना मेरे लिए चैलेंज था। रितिक के साथ यह फिल्म थी, जिन्हें मैं अपना गुरु मानता हूं। डर था कि लोग डांस और एक्टिंग का साथ-साथ लुक्स में भी तुलना करेंगे। वॉर के लिए मेहनत की, क्योंकि मुझे रितिक के साथ खड़े रहने लायक बनना था। 
	तैयारी शुरू की? 
	 
	कब लगा एक्टिंग के लिए बना हूं? 
	वो खुलासा तो आज भी नहीं हुआ। मुझे आज भी नहीं लगता कि मैं अभिनय कर सकता हूं।