जब शाहरुख खान के दिए लैपटॉप को आमिर खान ने हाथ तक नहीं लगाया, 5 साल बाद हुआ ऐसा हाल

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और आमिर खान की दोस्ती जगजाहिर है। दोनों ने साथ में काफी समय गुजारा है। आमिर खान फिल्मों में भले ही बिलकुल परफेक्ट हों लेकिन टेक्नोलॉजी के मामले में वो बेहद कमजोर हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इवेंट के दौरान किया है। 
 
आमिर खान ने शाहरुख खान के साथ एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि 'मैं टेक्नोलॉजी में बहुत पीछे हूं जबकि शाहरुख उतना ही आगे। 1996 में मैं और शाहरुख यूएसए और यूके में शो कर रहे थे। उस वक्त भी शाहरुख टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कुछ जानते थे। बाजार में तोशिबा का नया लैपटॉप आया था। तो शाहरुख ने मुझे कहा कि वो लेटेस्ट कंप्यूटर है और मैं उसे ले रहा हूं और मुझे लगता है कि तुम्हें भी यह खरीदना चाहिए।
 
आमिर ने कहा कि मैंने अपनी लाइफ में कभी कंप्यूटर कभी इस्तेमाल नहीं किया। तो मैंने कहा कि मैं क्या करुंगा, मुझे क्या जरूरत। तो शाहरुख ने कहा, नहीं तुम समझ नहीं रहे हो। इसमें तुम ऑफिस डाल लेना, ये डाल लेना, वो डाल लेना, उन्होंने मुझे सब समझाया। तो मैंने उनसे कहा कि ठीक है। जो तुम ले रहे हो, मेरे लिए भी एक ले लेना। तो शाहरुख ने दो लैपटॉप खरीदे, और हम इंडिया आ गए।

आमिर ने आगे कहा- मैं सच बता दूं, उस लैपटॉप को 5 साल तक मैने हाथ तक नहीं लगाया। जब पांच साल बाद मेरा एक नया मैनेजर आया तो उसने बोला कि सर आपका एक लैपटॉप मैं देखता हूं हमेशा पड़ा रहता है, मैं उसे इस्तेमाल कर लूं। मैंने उससे खुशी से कहा हां क्यों नहीं। उसने लैपटॉप खोला लेकिन वह ऑन ही नहीं हुआ। शायद पांच साल से पड़े-पड़े वह खराब हो चुका था। तो मेरी और टेक्नोलॉजी में इतनी दूरी है।
 
आमिर ने कहा कि आज भी मुझे कुछ नेटफ्लिक्स पर या कुछ ऑनलाइन देखना होता है तो मैं अपने बच्चों से या मैनेजर से कहता हूं कि वह लगा दे। क्योंकि शायद मशीन को भी पता चल जाता है कि आमिर आ रहा है तो फिर वो ऑन ही नहीं होता।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी