लॉकडाउन के चलते दो महीने से नहीं हुई शूटिंग, टूटेगा अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का सेट

बुधवार, 27 मई 2020 (16:08 IST)
(Photo : Twitter/deepiholic_ram)
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए बनाए गए सेट तोड़े जाएंगे। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते मेकर्स को मानसून से पहले यहां शूटिंग शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं है। इसलिए यशराज फिल्म्स ने इन्हें तोड़ने का फैसला किया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, “पिछले दो महीने से यशराज ने सेट को बनाए रखा, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि स्थिति में जल्द ही सुधार आएगा। हालांकि, अब कुछ ही हफ्तों की मॉनसून आने वाला है, तो इन सेट को लंबे समय तक बनाए रखना संभव नहीं है। फिलहाल मेकर्स इन्हें ढहाने के लिए जरूरी अनुमतियां ले रहे हैं। लॉकडाउन की घोषणा होने से पहले अक्षय कुमार ने दहिसर में फिल्म के कुछ हिस्सों को शूट किया था, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण दृश्यों को शूट करना बाकी है।”



इस बीच यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा, ‘जैसे ही शूटिंग शुरू होगी, इन सीक्वेंस को अब इंडोर ही शूट किया जाएगा।’

चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अक्षय पृथ्वीराज की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, मानुषी छिल्लर संयुक्ता की भूमिका में हैं। अक्षय और मानुषी के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, सोनू सूद, साक्षी तंवर, मानव विज, संजय दत्त और कई अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी