अमिताभ बच्चन को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा भी होंगे सम्मानित

WD Entertainment Desk

बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (14:22 IST)
Lata Deenanath Mangeshkar Award: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते कई दशक से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। अपनी दमदार अदाकारी के लिए बिग बी कई पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं। अब अमिताभ बच्चन एक और पुरस्कार से सम्मानित होने जा रहे हैं। 
 
अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को भी सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें लता मंगेशकर के पिता एवं संगीत जगत के दिग्गज दीनानाथ मंगेशकर के स्मृति दिवस पर 24 अप्रैल को प्रदान किया जाएगा।

ALSO READ: जाह्नवी कपूर की उलझ का सस्पेंस से भरा टीजर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
 
मंगेशकर परिवार ने लता मंगेशकर की याद में वर्ष 2022 में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की शुरुआत की थी। यह अवॉर्ड हर साल उन हस्‍त‍ियों को दिया जाता है, जिन्‍होंने समाज में अपने काम से अमिट छाप छोड़ी है। इस पुरस्‍कार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सम्‍मानित किया जा चुका है। 
 
लता मंगेशकर के परिवार ने अवॉर्ड की घोषणा करते हुए बयान में कहा, आगामी 24 अप्रैल को पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। 81 साल की उम्र में भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता बच्चन आज भी देश और दुनिया में फैंस पर गहरा प्रभाव रखते हैं। जबकि एआर रहमान को भारतीय संगीत में उनके असाधारण योगदान के लिए यह सम्‍मान दिया जा रहा है। रणदीप हुड्डा को सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण प्रभाव को देखते हुए विशेष पुरस्कार मिलेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी