नितेश तिवारी की रामायण में अमिताभ बच्चन की भी होगी एंट्री, निभा सकते हैं यह किरदार!

WD Entertainment Desk

सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (14:12 IST)
Film Ramayan: निर्देशक नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' बीते काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में होगे। वहीं साईं पल्लवी माता सीता की भूमिका निभाएंगी। 
 
फिल्म में कुब्रा सैत के रावण की बहन सूर्पनखा का किरदार निभाने की खबरें सामने आ रही थी। लेकिन बीते दिन नई खबर आई कि सुर्पनखा का रोल निभाने के लिए मेकर्स ने रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया है। 
 
अब इस फिल्म में भगवान राम के पिता राजा दशरथ का किरदार निभाने के लिए एक दिग्गज एक्टर का नाम सामने आया है। खबरों के अनुसार राजा दशरथ के रोल में महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुआ है।
 
बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन का नाम मेकर्स ने राजा दशरथ के लिए फाइनल किया है। यह पहली बार नहीं जब अमिताभ को यह रोल मिला है। इससेप पहले जब संजय खान 'द लीजेंड ऑफ राम' फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे थे, तब अमिताभ को इसी रोल में वह देखना चाहते थे।
 
खबरें है कि फिल्म रामायण में रावण के किरदार के लिए साउथ स्टार यश और हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल को अप्रोच किया गया है। वहीं रावण के भाई विभीषण का किरदार विजय सेतुपति निभा सकते हैं।  
 
नितेश तिवारी अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की शूटिंग मार्च 2024 में शुरू करने के लिए तैयार है। यह फिल्म तीन भागों में बनेंगी। फिल्म को नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी