JNU दौरा: दीपिका पर लगा 5 करोड़ लेने का आरोप; कंगना ने कसा तंज- ‘बेचारी स्वरा तो आज तक फ्री फंड में कर रही थी’

गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (18:45 IST)
बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और स्वरा भास्कर के बीच जुबानी जंग चल रही है। जब स्वरा भास्कर ने दीपिका पादुकोण पर जेएनयू जाने के लिए 5 करोड़ लेने का आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लिया, तो कंगना की टीम ने स्वरा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वह यह जानकर चौक गई होंगी कि दीपिका पादुकोण को प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पैसे मिले, जबकि उन्होंने तो आज तक इतने प्रदर्शन फ्री में किए हैं।

कंगना की टीम ने ट्वीट में लिखा- ‘बेचारी स्वरा तो आज तक सब फ्रीफंड में कर रही थी। उसे यकीन नहीं हो पा रहा कि दीपिका को JNU जाने के पैसे मिलते हैं।’

बेचारी ⁦@ReallySwara तो आज तक सब फ़्रीफ़ंड में कर रही थी उसे यक़ीन नहीं हो पा रहा कि दीपिका को JNU जाने के पैसे मिलते हैं https://t.co/JIbhmVLIva

— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 30, 2020


इस ट्वीट के जवाब में कंगना पर कटाक्ष करते हुए स्वरा ने लिखा कि कुछ लोग सिद्धांतवादी होते हैं न कि अवसरवादी। स्वरा ने आगे कहा कि कुछ लोगों के पास दूसरों की त्रासदियों का इस्तेमाल करने की प्रतिभा नहीं है।

Ji Kangana! It’s called standing up for your convictions. Some people are driven by principles other than opportunism. Some people don’t have the talent to use others tragedies and prop up causes ! Koi nahi, aap nahi samjhogey.. pls carry on. https://t.co/zJ5fVcpbAS

— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 30, 2020

दरअसल, हाल में एक ट्विटर यूजर ने ट्विटर लिखा कि दीपिका पादुकोण को जेएनयू में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए 5 करोड़ मिले थे। इस पर जवाब देते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि जेएनयू जाने के लिए दीपिका को 5 करोड़ मिलने का दावा सिर्फ लोगों को भ्रमित करने के लिए है। यह आरोप अश्लील और अपमानजनक है।

The kind of idiotic misinformation that is peddled ceaselessly by RW about #Bollywood is partly why we as a public accept any kind of conspiracy theory- however vulgar and outlandish! A rampant culture of stupidity... https://t.co/Bsk0uyugTr

— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 29, 2020


गौरतलब है कि साल 2020 की शुरुआत में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रोमोशन के दौरान जेएनयू पहुंची थीं। दीपिका के इस दौरे को लेकर काफी विवाद हुआ था, क्योंकि उस दौरान वहां लेफ्टिस्ट छात्रों का प्रदर्शन चल रहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी