लॉकडाउन के बीच फिल्माई गई इरोस नाउ की वेबसीरीज 'ए वायरल वेडिंग' इन दिन होगी स्ट्रीम

शनिवार, 9 मई 2020 (17:24 IST)
लॉकडाउन के बीच जब पूरी दुनिया ठप पड़ गई है, इरोस नाउ एक अनोखी वेबसीरीज के एक अनूठे कांसेप्ट के साथ तैयार है जो 9 मई से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

 
‘ए वायरल वेडिंग’ इरोस नाउ की मज़ेदार वेबसीरीज है जिसे लॉकडाउन के दौरान और पूरी तरह से घर पर शूट किया गया है। जिससे यह देश में चकाचौंध से होने वाली शादी की एक दिलचस्प कहानी के साथ एक दिलचस्प कांसेप्ट बन गया है।
 
इरोस नाउ ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, 'Namaska Nisha aur Rishabh ki quarantine special e-shaadi mein aapka swagat hai. Kripya muhurat pe computer ke saamne baith jaayein, aur stream karein #AViralWedding. Dhanyavaad
 
दूल्हा, दुल्हन और पंडित इस पहली डिजिटल शादी के लिए वीडियो कॉल पर मौजूद होंगे। है ना यह दिलचस्प? खैर, इसके जरिए दिखाया गया है कि कैसे नए जमाने की शादियां अब लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के बीच होंगी।
 
इरोस इंटरनेशनल ने हाल ही में हॉलीवुड के एसटीएक्स एंटरटेनमेंट के साथ बड़े पैमाने पर संभावित कई बिलियन डॉलर मर्जर की घोषणा की है, जो फिल्मों और ओटीटी प्ले के लिए एक वैश्विक मनोरंजन कंटेंट में मदद करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी