अवेंजर्स एंडगेम ने भारत में रच दिया सफलता का इतिहास, पहले वीकेंड में ही 150 करोड़ पार

जहां कुछ हिट फिल्मों का लाइफटाइम बिजनेस 50 करोड़ रुपये रहता है वहीं हॉलीवुड मूवी 'अवेंजर्स एंडगेम' हर दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर हर दिन 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन भारत से कर इतिहास रच दिया है।


फिल्म ने भारत में शुक्रवार 53.10 करोड़ रुपये, शनिवार 51.40 करोड़ रुपये और रविवार को 52.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में यह फिल्म 157.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म को भारत में 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। 
 
इससे पहले रिलीज हुई 'अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने अपने पहले वीकेंड में भारत से 94.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। एंडगेम ने 66.70 प्रतिशत ज्यादा कलेक्शन किया है।

अवेंजर्स ने अब तक तीनों दिन 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है और अब तक कोई भी हिंदी फिल्म ऐसा नहीं कर पाई। साथ ही यह पहले वीकेंड में ही 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। ऐसा भी कोई हिंदी फिल्म नहीं कर पाई। 
 
फिल्म को लेकर अभी भी क्रेज बना हुआ है और पहले सप्ताह के खत्म होने तक यह फिल्म शानदार कलेक्शन करने में सफल रहेगी। फिल्म जहां-जहां रिलीज हुई है, इसे देखने वाली आंखें मिल रही हैं।

फिल्म के लिए टिकट के दाम काफी बढ़ा दिए गए हैं, लेकिन दर्शकों के उत्साह में इससे कोई कमी नहीं आई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी