इसराइल में छिड़ी जंग से बचकर सही सलामत भारत पहुंचीं नुसरत भरूचा, एयरपोर्ट से सामने आया एक्ट्रेस का वीडियो

WD Entertainment Desk

रविवार, 8 अक्टूबर 2023 (15:53 IST)
Nushrratt Bharuccha reached India: इसराइल और फिलिस्तानी आतंकवादी ग्रुप हमास के बीच छिड़ी जंग में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इसराइल में फंस गई थीं। नुसरत वहां 'हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल' में भाग लेने पहुंची थीं, इसी बीच इसराइल में जंग छिड़ गई। इस जंग नें नुसरत की टीम का उनसे संपर्क टूट गया था।
 
हर कोई नुसरत भरूचा के लिए परेशान था। हालांकि बाद में नुसरत भरूचा का अपनी टीम के साथ संपर्क हो गया। नुसरत भरूचा अब अपने देश भारत लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से नुसरत की पहली झलक भी सामने आई है। 
 
वीडियो में नुसरत भरूचा पिंक कलर का सूट पहने एयरपोर्ट से बाहर निककतली दिख रही हैं। मीडिया उन्हें घेरकर बात करने की कोशिश करती दिख रही हैं। हालांकि नुसरत किसी भी सवाल का जवाब दिए बिना चली जाती हैं। 
 
बता दें इसराइल में आयोजित हुए 'हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल' में नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' दिखाई गई थी। इस फिल्म की कहानी इराक के गृह युद्ध के बीच एक महिला के एक अज्ञात जगह पर फंसने पर आधारित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी