No Time To Die: कोरोना वायरस जैसी महामारी से लोगों को बचाएगा James Bond

सोमवार, 8 जून 2020 (17:07 IST)
जेम्स बॉन्ड सीरीज की नई फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ लंबे समय से चर्चा में हैं। डेनियल क्रेग एक बार फिर एजेंट 007 के किरदार में नजर आएंगे। अब फिल्म की कहानी से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। खबर है कि फिल्म में डेनियल जासूस होने के साथ ही पिता की भूमिका में भी हैं। साथ ही, वह फिल्म में दुनिया को कोरोना वायरस जैसी एक वैश्विक महामारी से बचाते भी नजर आएंगे।

डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉन्ड अपनी लव इंट्रेस्ट डॉ. मेडलीन स्वान की बेटी मेटहील्ड का पिता होगा। डॉ. मेडलीन का किरदार फ्रेंच एक्ट्रेस ली सेडॉक्स ने निभाया है। वहीं, 5 साल की चाइल्ड एक्टर लीजा डोरा सोन, बॉन्ड की बेटी बनी है।



रिपोर्ट के मु‍ताबिक एक सूत्र ने कहा, “हां, यह सच है। डेनियल इस बॉन्ड फिल्म को ज्यादा सरप्राइजिंग और एंटरटेनिंग बनाना चाहते थे।”

सूत्र ने आगे बताया, “डेनियल का बॉन्ड अब मैच्योर हो रहा है और पितृत्व के नजरिये से जीवन को देख रहा है। लेकिन फिल्म में इसके अलावा भी बहुत कुछ है।”
 

सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि नई फिल्म में बॉन्ड लोगों को जैविक महामारी से बचाता नजर आएगा। सूत्र ने कहा, “यह एकदम कोविड-19 नहीं है, लेकिन उसके समान है और सामयिक है।”

‘नो टाइम टू डाई’ अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा। अब इसके नवंबर में रिलीज होने की संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी