बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को अपनी जांच रिपोर्ट पर शक, उन्हें पुरुष बताया गया

रविवार, 22 मार्च 2020 (10:12 IST)
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर इन दिनों लगातार चर्चाओं में हैं। कोरोना वायरस से ग्रस्त होने के बावजूद उन्होंने पार्टियां अटैंड की। शॉपिंग की। होटल में गईं इससे कई लोगों के संक्रमित होने का खतरा पैदा हो गया है। 
 
इधर कनिका को अपनी जांच रिपोर्ट पर शक है। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की पहली रिपोर्ट में उन्हें पुरुष बताया गया। इससे कनिका को लगता है कि उनकी जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी हो सकती है। कनिका का दूसरा सैंपल लिया जाएगा और जांच की जाएगी। 
 
कनिका के परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं और कुछ सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी है। ‍ि जन लोगों की रिपोर्ट आ गई है उनमें किसी में भी संक्रमण नहीं पाया गया है। 
 
4 शहर और 400 लोग 
कनिका 9 मार्च को लंदन से मुंबई आईं। 11 मार्च को लखनऊ और 13 मार्च को कानपुर गई थीं। इस दौरान वे करीब 400 लोगों से मिलीं जिनमें से ज्यादातर हाईप्रोफाइल थे। 
 
कनिका की इस बात की आलोचना की गई कि जब उन्हें बताया गया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकती है इसके बावजूद उन्होंने लोगों से मिलना जुलना जारी रखा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी