जॉन अब्राहम के साथ एक्टिंग नहीं, यह काम करना चाहते हैं मनोज वाजपेयी

जॉन अब्राहम की दमदार फिल्म 'सत्यमेव जयते' इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फिल्म भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने पर आधारित है। इसमें हैंडसम हीरो जॉन अब्राहम अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे।
 
फिल्म में उनके साथ मोस्ट टैलेंटेड एक्टर मनोज वाजपेयी भी होंगे। मनोज आजकल ऐसी ही फिल्में कर रहे हैं जिसमें उनका संजीदा अभिनय तराशा जा सके। मनोज इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'अय्यारी' में भी नजर आए थे। अब वे जॉन अब्राहम के साथ पहली बार नजर आएंगे और वे जॉन से इतने इम्प्रेस हैं कि वे उन्हें ही निर्देशित करना चाहते हैं।
 
इसका खुलासा खुद मनोज वाजपेयी ने किया है। मनोज ने जॉन अब्राहम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें जॉन का काम करने का स्टाइल और डेडिकेशन बेहद पसंद आया है। जॉन अब्राहम के काम से मनोज इतने ज्यादा प्रभावित हैं कि वे जॉन अब्राहम को फिल्म में निर्देशित करना चाहते हैं। दर्शकों को बता दें कि मनोज वाजपेयी एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'मिसिंग' प्रोड्यूस की थी जिसे लोगों का प्यार मिला था।
 
अब वे डायरेक्शन में भी उतरना चाहते हैं और इसमें जॉन को कास्ट करना चाहते हैं। या तो मनोज की अगली फिल्म लाइन में है या वे जॉन को ध्यान में रखते हुए कोई फिल्म बनाएंगे। मनोज वाजपेयी ने बताया कि जॉन में एक अलग-सी बात है। जब वे कैमरे के सामने होते हैं, तो उनकी आंखों की चमक, उनकी बॉडी लैंग्वेज बहुत जबरदस्त होती है। जॉन बहुत ही डेडिकेटेड कलाकार हैं। फिल्म और किरदार के प्रति पूरी तरह से ईमानदार जॉन अब्राहम के साथ काम करने में न सिर्फ मजा आता है बल्कि बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है।
 
अब दोनों की बांडिंग ऑफ-स्क्रीन तो देखने को मिल ही रही है। देखते हैं ऑन-स्क्रीन दोनों की फिल्म 'सत्यमेव जयते' लोगों को कितना इम्प्रेस करती है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें हीरोइन के रूप में आयशा शर्मा हैं जिनकी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी। फिल्म को मिलाप मिलन जवेर ने निर्देशित किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी