Nayanthara ने अन्नपूर्णी को लेकर मांगी माफी, बोलीं- जय श्रीराम

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (10:58 IST)
Nayanthara apologizes: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर पिछले कुछ समय से काफी विवाद मचा हुआ है। इस फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भगवान श्रीराम का अपमान करने का आरोप लगा है। इस फिल्म के मेकर्स और नयनतारा पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। 
 
वहीं विवाद बढ़ने पर नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था। अब नयनतारा ने भी 'अन्नपूर्णी' के लिए फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी भावनाएं जाहिर की है। 
 
नयनतारा ने अपनी पोस्ट की शुरुआत जय श्री राम लिखकर की। उन्होंने लिखा, मैं ये पोस्ट भारी मन और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं। पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर उत्पन्न हुई है, मैं उन सब के संबंधित सभी देशवासियों को संबोधित करना चाहती हूं।
 
उन्होंने लिखा, किसी भी फिल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं बल्कि उससे जुड़ा संदेश पहुंचाना है। यही बात मैं 'अन्नपूर्णी' के लिए कह सकती हूं कि उससे संबंधित भावनाएं और मेहनत एक निर्दोष सोच के साथ की गई है, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का प्रतिबिंब दिखाना एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से बाधाओं को दूर करना है।
 
नयनतारा ने लिखा, ईमानदारी से एक पॉजिटिव मैसेज पहुंचाने की हमारी कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगों की भावनाएं आहत हुईं। हमें ये बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हमारी सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा। मेरी व मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं आ आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था।
 
एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए लिखा, ऐसा कृत्य अनजाने में भी मेरी सोच से कोसों दूर है, क्योंकि मैं खुद एक ऐसी इंसान हूं, जो पूर्ण रूप से भगवान में आस्था रखती हूं और देशभर के मंदिरों का भ्रमण करती रहती हूं। इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए मैं उन तमाम लोगों से तहे दिल से माफी मांगती हूं, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।

ALSO READ: सोनू सूद हुए डीफफेक का शिकार, एक्टर के नाम पर पैसे ऐंठने की कोशिश
 
नयनतारा ने लिखा, अन्नपूर्णा' के पीछे हमारा उद्देश्य उत्थापन करना और प्रेरणा देना था, ना कि कष्ट पहुंचाना। पिछले दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में मेरी यात्रा एक ही उद्देश्य को चरितार्थ करने में रही है एक-दूसरे से सीखने और पॉजिटिविटी को बढ़ाने में। स्नेह शुभेच्छाओं के साथ नयनतारा।
 
क्या थी विवाद की वजह
फिल्म में एक ब्राह्मण लड़की को मुस्लिम लड़के के प्यार में बताया गया है। साथ ही उसे नमाज पढ़ते और मांस बनाते हुए दिखाया गया है। वहीं नयनतारा के किरदार को नॉनवेज खाने से हो रही हिचक दूर करने के लिए एक सीन में उसका दोस्त कहता है कि भगवान राम और उनके भाई भी वनवास के दौरान मांस खाया करते थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी