गोवा पहुंची पूजा बेदी ने खोली क्वारंटीन सेंटर की पोल, बोलीं- यहां हो सकता है कोरोना

बुधवार, 20 मई 2020 (17:04 IST)
पूजा बेदी बीते कुछ दिनों से कार्फी सुर्खियों में हैं। लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अपने मंगेतर मानेक कॉन्ट्रैक्टर के साथ गोवा पहुंची हैं। गोवा आते ही उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर प्रशासन और क्वारंटीन सेंटर की हालत पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।

पूजा ने ट्वीट किया, “अपने मंगेतर जो कि गोवा के हैं, उनके साथ मेरे गोवा जाने पर काफी विवाद हुआ। हमने सब कुछ नियमों के अनुसार ही किया है। हमने गोवा सरकार, डीसीपी मुंबई को ऑनलाइन अप्लाई किया था, हर चेकपोस्ट पर रुके, गोवा अस्पताल में कोविड टेस्ट करवाया और गोवा क्वारंटीन में रात गुजारी। कृपया ये वीडियो देखें कि मैं सुविधाओं को लेकर परेशान क्यों हूं।”

There's a LOT of uproar about my driving to goa with my fiance who is goan! We went BY THE BOOK. Applied online 2 goa GOVT+ DCP mumbai/stopped at every checkpost/did covid test at GOA hospital & SPENT NIGHT in GOA QUARANTINE. Pl see video as 2 WHY I was upset about facility. 1/2. pic.twitter.com/7P3hX211jz

— Pooja Bedi (@poojabeditweets) May 19, 2020


पूजा बेदी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि बेड काफी गंदा है, जिसके ऊपर साफ चादर बिछाई गई है। वीडियो में पूजा को कहते सुना जा सकता है कि उन्हें आराम नहीं चाहिए लेकिन कम से कम बेसिक हाइजीन तो हो।

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “हाइजीन और सैनिटाइजेशन न होने की वजह से यहां वायरस पैदा हो सकती हैं। जो लोग गोवा आ रहे हैं ऐसे क्वारंटीन सेंटर में आकर उन्हें कोरोना हो जाएगा।”

The lack of hygiene & sanitization makes it a BREEDING GROUND for viruses. People who enter goa WITHOUT corona may get it at such a badly sanitised quarantine centre. I TWEETED out of CONCERN 4 the safety of others... BUT all people can focus on is that "a celebrity entered goa"?

— Pooja Bedi (@poojabeditweets) May 19, 2020


पूजा ने आगे लिखा, “मैं सुरक्षा के लिहाज से ट्वीट कर रही हूं लेकिन सभी लोग इस बात पर फोकस कर रहे हैं कि एक सिलेब्रिटी गोवा पहुंची है।”

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विस्तार से बताया है कि वे सभी नियमों का पालन करके ही गोवा पहुंचे हैं। साथ ही बताया कि उनके मंगेतर मानेक गोवा के ही हैं। उनके सभी डॉक्यूमेंट्स - आधार से लेकर पासपोर्ट तक – में गोवा का ही पता लिखा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी