आखिर प्रीति जिंटा ने क्यों ठुकराया 'सत्ते पे सत्ता' का रीमेक?

गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (11:47 IST)
पिछले कई दिनों से यह खबर हवाओं में तैर रही है कि रोहित शेट्टी फिल्म 'सत्ते' पे सत्ता' का रीमेक बना रहे हैं जिसका निर्देशन फराह खान करने वाली हैं। यह फिल्म अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की फिल्म का रीमेक होगा जिसका निर्देशन राज एन. सिप्पी ने किया था। 
 
फिल्म में अमिताभ और हेमा मालिनी वाले रोल के लिए कौन होगा, यह सवाल लगातार घूम रहा है जिसका अब तक जवाब नहीं मिला है। कभी अक्षय कुमार का नाम सामने आता है तो कभी रितिक रोशन का। 


 
कहा जा रहा है कि रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल हो चुका है और कुछ दिनों में इस बात का खुलासा भी हो जाएगा। 
 
इसी बीच खबर मिली है कि प्रीति जिंटा को भी यह फिल्म ऑफर हुई, लेकिन उन्होंने तुरंत ही ठुकरा डाली। आखिर क्यों? 


 
दरअसल प्रीति को लीडिंग लेडी का रोल ऑफर नहीं हुआ था। यानी कि हेमा मालिनी वाला रोल नहीं, बल्कि दूसरा रोल उन्हें ऑफर हुआ था। सेकंड लीड का। इसलिए प्रीति ने मना कर दिया। 
 
सेकंड लीड को नो 
प्रीति की उम्र अब ऐसी नहीं रही कि कमर्शियल फिल्म में उन्हें लीड रोल मिले। वे भी यह बात जानती हैं, लेकिन अभी तक वे कैरेक्टर रोल करने का मन नहीं बना पाई हैं। वक्त आने पर वे जरूर करेंगी, लेकिन हाल-फिलहाल नहीं। 
 
यह बात उनके नजदीकी सूत्रों ने बताई है और इसलिए सत्ते पे सत्ता का रीमेक उन्होंने ठुकरा डाला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी