सलमान खान को हुई राधे की चिंता, घर से करेंगे एडिट

सोमवार, 23 मार्च 2020 (11:28 IST)
ईद पर सलमान खान अपने प्रशंसकों को एक फिल्म का तोहफा देते हैं। इस बार जब उनकी ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म इंशाल्लाह बंद हो गई तो वे चिंतित हो गए, लेकिन इससे फौरन उबर कर उन्होंने राधे नामक फिल्म शुरू कर दी। 
 
समय कम है और काम ज्यादा, इसलिए सलमान जेट रफ्तार से काम कर रहे थे, लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के कारण काम ठप्प हो गया। शूटिंग रूक गई। 
 
सलमान ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। उनका मानना है कि जल्दी ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और वे ईद पर राधे को रिलीज करने में सफल रहेंगे। 


 
सूत्रों के अनुसार सलमान राधे की एडिटिंग घर से शुरू करने वाले हैं। एडिटिंग से जुड़े लोग सलमान के घर आएंगे और वहीं बैठ कर सलमान के साथ फिल्म की एडिटिंग करेंगे। जितना हिस्सा शूट हो चुका है उसकी एडिटिंग हो जाएगी। इससे सलमान समय का सदुपयोग कर लेंगे। 
 
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म राधे की थोड़ी शूटिंग अभी भी बाकी है। मार्च के अंत में थाईलैंड जाने का शेड्यूल था जो कैंसल कर दिया गया। सोचा कि थाईलैंड वाला हिस्सा मुंबई में ही फिल्मा लिया जाएगा, लेकिन मुंबई में भी काम रूक गया। 
 
क्या ईद पर रिलीज हो पाएगी राधे?
यह सवाल सभी की जुबां पर है। काम बहुत कठिन है। परिस्थितियों पर भी किसी का बस नहीं है। पर सलमान जुटे हुए हैं और उन्हें देख पूरी टीम आशान्वित है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी