सलमान खान की 'टाइगर 3' में पठान के रूप में नजर आएंगे शाहरुख खान, स्पाई यूनिवर्स में कब होगी रितिक की एंट्री

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 8 नवंबर 2022 (17:51 IST)
भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के हेड आदित्य चोपड़ा, स्पाई यूनिवर्स के कॉन्सेप्ट के साथ सबसे बड़ी इंडियन फ्रेंचाइजी का निर्माण कर रहे हैं जो दर्शकों के लिए एक एक्शन स्पेक्टेकल होने जा रहा है। पठान, टाइगर और वॉर, जिसमें ऋतिक रोशन ने कबीर की भूमिका निभाई थी, इस स्पाई यूनिवर्स की तीन अहम कड़ियां हैं जो अभूतपूर्व थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस के रूप में आकार ले रहा है। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि पठान में टाइगर के रूप में सलमान खान नजर आएंगे, अब हमारे पास कन्फर्म जानकारी है कि, टाइगर 3 में एक धमाकेदार सीक्वेंस में शाहरुख खान दिखाई देंगे। 


 
इंडस्ट्री के एक टॉप सोर्स ने खुलासा किया “पठान की रिलीज के तुरंत बाद शाहरुख खान, टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे, इससे टाइगर फ्रैंचाइजी में उनकी उपस्थिति की पुष्टि होती है। आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले तैयार करने के लिए शाहरूख, सलमान और ऋतिक की राहें लगातार एक दूसरे से टकराएंगी। जहां एक तरफ सलमान खान पठान में नजर आएंगे, वहीं अब शाहरुख भी टाइगर 3 में दिखेंगे।  25 जनवरी, 2023 को पठान की रिलीज़ के तुरंत बाद इस रोमांचक हिस्से की शूटिंग के लिए एक व्यापक शूटिंग शेड्यूल प्लान किया जा रहा है।”

 
सोर्स ने आगे कहा, "यह एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस होगा जहां पठान और टाइगर एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीन के लिए साथ आएंगे। दर्शकों के लिए भी यह एक बहुत बड़ा सिनेमैटिक मोमेंट होगा। स्पाई यूनिवर्स बहुत ही रोमांचक होता जा रहा है क्योंकि सबसे बड़े सुपरस्टार्स को यह एक साथ लेकर आ रहा है, इस तरह के धमाकेदार सीक्वेंसेस प्लॉट को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। अब, सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि स्पाई यूनिवर्स में ऋतिक रोशन की एंट्री कब होती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी