रामायण-महाभारत के बाद टीवी पर होगी 'श्री गणेश' की वापसी, इस दिन से होगा प्रसारण

रविवार, 31 मई 2020 (15:44 IST)
लॉकडाउन में इन दिनों टीवी पर कई पौराणिक सीरियल्स प्रसारित हो रहे हैं। सभी चैनल्स पर कई पौराणिक सीरियल्स को फिर से दिखाया जाने लगा है। इन सीरियल्स को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। टीवी पर वापसी करने वाले इन पौराणिक सीरियल्स में सीरियल अब 'श्री गणेश' भी शामिल हो गया है।
साल 2000 में आया सोनी टीवी का प्रसिद्ध सीरियल 'श्री गणेश' छोटे पर्दे पर फिर से वापसी करने जा रहा है। लेकिन इस बार यह सीरियल स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा।  स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'श्री गणेश' का प्रोमो शेयर किया है। 
 
यह सीरियल अभी टेलीकास्ट हो रहे 'राधाकृष्ण' की जगह लेगा। अब 2 जून से उसकी जगह पर 'श्री गणेश' दिखाया जाएगा। जूबी कोचर द्वारा निर्मित और धीरज कुमार द्वारा निर्देशित इस सीरियल में भगवान गणेश का किरदार जागेश मुकाती ने निभाया है। सुनील शर्मा ने भगवान शिव और गायत्री जयरामन ने देवी पार्वती की भूमिका निभाई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी