बेटे के जन्म के बाद परेशान हुए सिद्धू मूसेवाला के पिता, पंजाब सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

WD Entertainment Desk

बुधवार, 20 मार्च 2024 (12:03 IST)
sidhu moosewala father video: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी है। सिद्धू की मां चरण कौर ने 58 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया है। छोटे मूसेवाला के जन्म के बाद पिता बलकौर सिंह को बधाइयां मिल रही है। लेकिन बेटे के जन्म के बाद बलकौर सिंह परेशान हो गए हैं। 
 
बलकौर सिह ने दूसरे बेटे के जन्म के बाद पंजाब सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पंजाब सरकार बच्चे की वैधता पर परिवार से पूछताछ कर रही हैं। बता दें कि चरण कौर आईवीएफ तकनीक से मां बनी हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Balkaur Singh (@sardarbalkaursidhu)

बलकौर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण, हमें हमारा शुभदीप वापस मिल गया। लेकिन सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के दस्तावेज देने को कह रही है। वे यह साबित करने के लिए मुझसे पूछताछ कर रहे हैं कि यह बच्चा वैध है या नहीं। 
 
उन्होंने कहा, मैं सरकार, विशेषकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि सभी उपचारों को खत्म करने की अनुमति दी जाए। मैं यहीं का रहने वाला हूं और आप मुझे पूछताछ के लिए जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा। आईवीएफ प्रक्रिया के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था और वह दस्तावेज भी प्रस्तुत करेंगे।
 
बता दें कि फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली थी। साल 2017 में गीत 'ऊंचियां ने गल्लां तेरे याद दीयां...सो हाई' से करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धू मूसेवाला ने काफी कम समय में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी