कोरोनावायरस से संक्रमित हुए सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम, अस्पताल में भर्ती

बुधवार, 5 अगस्त 2020 (15:58 IST)
देश में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी की चपेट में अब तक कई नेता और फिल्मी हस्तियां आ चुकी हैं। अब सिंगर व एक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना से संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 
74 वर्षीय सिंगर ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर इस जानकारी को शेयर किया। एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण दिखे और इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया। सिंगर ने ये भी बताया कि वह घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो सकते थे लेकिन वह परिवार को मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे इसीलिए वह अपनी मर्जी से अस्पताल में भर्ती होने का फैसला लिया है। 
 
उन्होंने बताया कि वह एकदम ठीक हैं और उन्हें हल्का कोल्ड व बुखार है। लेकिन एहतियातन बरतते हुए उन्होंने समय पर टेस्ट करवाया और अस्पताल में भर्ती हुए। वीडियो में उन्होंने बताया कि उन्हें दो दिन में अस्पताल से छुट्टी भी दी जा सकती है। बहुत से लोग मेरे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और मुझे फोन कर रहे हैं, मैं सभी की चिंता और प्रार्थना के लिए आभार व्यक्त करता हूं। 
 
बता दें एसपी बालासुब्रमण्यम सिंगर, एक्टर, डायेक्टर व डबिंग आर्टिस्ट हैं। तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिन्दी व मलयालम जैसी कई भाषाओं के लिए वह काम कर चुके हैं। वह 16 भाषाओं में 4000 से ज्यादा गानों को रिकॉर्ड कर चुके हैं। उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पद्मश्री और फिर पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी