एक कदम और आगे आए सोनू सूद, घर लौटते वक्त घायल और मारे गए 400 प्रवासी मजदूरों के परिवार की करेंगे मदद

सोमवार, 13 जुलाई 2020 (16:49 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों को बस, ट्रेन और फ्लाइट के जरिए उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एक्टर के इस कदम की सभी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। अब इससे एक कदम आगे बढ़ाते हुए सोनू सूद ने उन 400 प्रवासी मजदूरों के परिवार की मदद करने का जिम्मा लिया है, जो घर वापस आने के दौरान अपने प्रियजनों को खो चुके हैं या फिर घायल हुए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू सूद ने अपनी टीम और नीती गोयल के साथ मिलकर ‘घर भेजो’ अभियान चलाया है। इस कैंपेन के तहत वह उन परिवारवालों की मदद करेंगे जिन्होंने अपने प्रियजनों को घर वापिसी के दौरान खो चुके हैं या यात्रा में घायल हो गए थे।

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The messiah of migrants, @Sonu_Sood does the unthinkable once again as he financially supports and reaches out the families of 400 deceased & injured migrants in Bihar, Uttarakhand, UP & Jharkhand. Kudos to him for always going out of the way & helping everyone out there.

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on



सोनू सूद और उनकी टीम उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के अधिकारियों के संपर्क में है और मृतक और घायल मजदूरों की बैंक की जानकारी मांगी है, जिससे कि डायरेक्ट उनके अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि को ट्रांसफर किया जा सके।

हाल ही में सोनू सूद ने इस पहल के बारे में बात करते हुए बताया, “मैंने मृतक या घायल प्रवासियों के परिवारों को सुरक्षित भविष्य के लिए मदद करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि उनका समर्थन करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी