सुपर 30 के बाद रीयल लाइफ में टीचर बनेंगे रितिक रोशन, ऑक्सफोर्ड में देंगे स्पीच

बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म 'सुपर 30' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। रितिक ने इस फिल्म में एक मैथमेटिशियन का किरदार निभाया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। सुपर 30 में रितिक रोशन को एक टीचर के किरदार में दिखाया गया है, जो गरीब और पिछड़े बच्चों को आईआईटी और जेईई जैसे एग्जाम की कोचिंग देता है।


फिल्म में टीचर का किरदार निभाने के बाद अब रियल लाइफ में भी रितिक को टीचर बनने का मौका मिला है। दुनिया के मशहूर यूनिवर्सिटी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सोसायटी की ओर से रितिक रोशन को ऑक्सफोर्ड यूनियन में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है।
 
ऑक्सफोर्ड में बोलने को लेकर रितिक काफी उत्साहित हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्क‍ि विदेशों में भी सुपर 30 में किए गए काम को सराहा जा रहा है। एक्टर होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी है कि मैं सिनेमा के जरिए जितनी हो सके उतनी खुशियां, इंस्पिरेशन और ज्ञान बांटूं।
 
1823 में स्थापित, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में यूनियन सबसे बड़ी सोसाइटी है और दुनिया की सबसे प्रसिद्ध छात्र सोसाइटी में से एक है। अतीत में वे मॉर्गन फ्रीमैन, जॉनी डेप, मार्क हैमिल और सर बेन किंग्सले जैसे प्रसिद्ध नामों की मेजबानी कर चुके हैं और अब उन्होंने पत्र में रितिक रोशन को वहां आ कर इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए गर्मजोशी से निमंत्रण दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी