बजट 2012 : जम्मू-कश्मीर में उद्योग के लिए 150 करोड़ रुपए

शुक्रवार, 16 मार्च 2012 (17:37 IST)
FILE
अपनी तरह की अनूठी पहल करते हुए केन्द्र ने जम्मू-कश्मीर में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 150 करोड़ रुपए का आवंटन करने का ऐलान किया है

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा आज लोकसभा में पेश बजटीय प्रस्तावों के मुताबिक गृह मंत्रालय को 150 करोड़ रुपए का विशेष आवंटन किया गया है जो जम्मू-कश्मीर में विशेष औद्योगिक पहल के लिए होगा।

अधिकारियों ने बताया कि इस रकम का इस्तेमाल राज्य में कारोबारियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से होने वाली गतिविधियों में होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें