संसद में 12 बजे पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013 (09:50 IST)
FILE
वित्त मंत्री पी चिदंबरम बुधवार को 12 बजे लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे। आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2014 के लिए विकास दर के लक्ष्य तय किए जाएंगे और इसे हासिल करने के उपाय भी सुझाए जाएंगे।

माना जा रहा है कि आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2014 के लिए 6.5 फीसदी के विकास दर का लक्ष्य तय किया जा सकता है।

सर्वेक्षण में मैन्यूफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ठोस उपाय बताए जा सकते हैं। आर्थिक सुधार के एजेंडे पर तेजी से अमल की जरूरत बताई जा सकती है।

आर्थिक सर्वेक्षण में आर्थिक सुधार के एजेंडे पर तेजी से अमल की जरूरत बताई जा सकती है। वहीं सब्सिडी में कटौती जारी रखने की सिफारिश मुमकिन है। लेकिन सरकारी आमदनी बढ़ाने के लिए सुझाए जाने वाले उपाय अहम होंगे। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर पर जोर दिया जा सकता है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें