प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से होगी ज्यादा पैदावार

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (17:44 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2015-16 का बजट पेश करते हुए  कहा कि किसानों के साथ हमारी गहरी प्रतिबद्धता है। हमने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम  उठाए हैं, जिनमें से दो प्रमुख कारक ‘मृदा एवं जल’ हैं।
 
मृदा की गुणवत्ता सुधारने के लिए केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कृषि मंत्रालय की कृषि योजना  ‘परंपरागत कृषि विकास योजना’ का समर्थन किया।
 
जेठली ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना का लक्ष्य सभी खेतों लिए सिंचाई उलब्ध कराना और  ‘प्रति बूंद अधिक कृषि’ से जल का सदुपयोग बढ़ाना है। बजट में सूक्ष्म सिंचाई, जलासंभरण विकास,  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 5,300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें