कैसे बनें चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट

FILE
आर्थिक उदारीकरण के चलते कॉर्पोरेट क्षेत्र में करियर की संभावनाएं उज्जवल हुई हैं। इन क्षेत्रों में दक्ष युवाओं की मांग बढ़ने लगी है। कई कोर्स हैं जिनसे युवा इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। ऐसा ही एक कोर्स है चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट।

कॉर्पोरेट सेक्टर में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सीएफए) मांग बहुत बढ़ गई है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट ऑफ इंडिया (आईसीएफएआई) द्वारा सीएफए कोर्स का संचालन किया जाता है। यह कोर्स चार भागों में विभक्त है- 1. फाउंडेशन, 2. प्रिलिम्स, 3. इंटरमीडिएट. 4. फाइनल। यह दो वर्षीय कोर्स डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन सेंटर के जरिए किया जा सकता है।

इस कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। देशभर में इसके कुल 90 स्टडी सेंटर हैं। इसका नामांकन वर्ष में चार बार जनवरी, अप्रैल, जुलाई व अक्टूबर में होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें