T-20 लीग : कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी, ट्रिनबागो की लगातार छठी जीत

रविवार, 30 अगस्त 2020 (18:34 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन। कीरोन पोलार्ड की 28 गेंद में 72 रन की पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग टी-20 के रोमांचक मुकाबले में बारबडोस ट्राइडेंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। एक अन्य मुकाबले में जमैका थालावाज ने सेंट किट्स एवं नेविस पेट्रियट्स को 37 रन से हराया। टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत के साथ नाइटराइडर्स की टीम तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर ट्राइडेंट्स ने जॉनसन चार्ल्स (47) और काइल माएर्स (42) के उम्दा पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते समय नाइटराइडर्स की टीम एक समय 5 विकेट पर 62 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन पोलार्ड ने 28 गेंद में नौ छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
ALSO READ: T-20 लीग : कीरोन पोलार्ड की तूफानी पारी, ट्रिनबागो की लगातार छठी जीत
पोलार्ड जब क्रीज पर उतरे तब टीम को 39 गेंद में 87 रन की जरूरत थी। इसके बाद जब लेंडी सिमंस ने उनका साथ छोड़ा तब टीम को अं‍तिम चार ओवर में 66 रन की जरूरत थी। पोलार्ड ने रेमंड रीफर की पारी के 17वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाए।

एक अन्य मैच में सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप के 61 गेंद में 79 रन की पारी के बूते जमैका थालावाज ने 6 विकेट पर 147 रन बनाने के बाद पैट्रियट्स की टीम को 19.4 ओवर में 110 रन पर आउट कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी