छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी रायपुर दक्षिण सीट पर

मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (17:01 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे एवं अंतिम चरण की 72 सीटों पर नाम वापसी के बाद शेष कुल 1101 उम्मीदवारों में से सबसे अधिक 46 प्रत्याशी रायपुर दक्षिण सीट पर चुनाव मैदान में हैं।


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने मंगलवार को यहां बताया कि 72 सीटों पर नाम वापसी के बाद कुल 1101 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 46 प्रत्याशी रायपुर दक्षिण सीट पर हैं। इसके बाद 37 प्रत्याशी रायपुर पश्चिम सीट पर तथा 33 प्रत्याशी बिलासपुर जिले की बिल्हा सीट पर हैं। उन्होंने बताया कि इन तीनों सीटों पर तीन-तीन ईवीएम मशीनें लगानी पड़ेंगी।

उन्होंने बताया कि इस चरण में 16 ऐसी सीटें हैं, जहां पर 16 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण दो-दो ईवीएम लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि भटगांव, अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, लोरमी, तखतपुर, बिलासपुर, चन्द्रपुर, खल्लारी, कसडोल, भाटापारा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर उत्तर, धमतरी, दुर्ग शहर एवं कवर्धा सीटों पर भी दो-दो ईवीएम लगेंगी।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सबसे कम 6 प्रत्याशी गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ़ सीट पर चुनाव मैदान में हैं जबकि इसके बाद 7 उम्मीदवार कोरबा जिले की रामपुर, इसी जिले की पाली तानाखार सीट पर 8 तथा भरतपुर सोनहत, धरमजयगढ़, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, पाटन एवं दुर्ग ग्रामीण सीट पर नौ-नौ उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी